नहीं रहे झामुमो के पूर्व विधायक सालखन सोरेन

गिरिडीह: झामुमो के संस्थापक सदस्य व गांडेय के पूर्व विधायक सह केंद्रीय महासचिव सालखन सोरेन (65 वर्ष) का निधन सोमवार को रांची के मेडिका अस्पताल में हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. जिले के झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा झाविमो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 1:12 AM
गिरिडीह: झामुमो के संस्थापक सदस्य व गांडेय के पूर्व विधायक सह केंद्रीय महासचिव सालखन सोरेन (65 वर्ष) का निधन सोमवार को रांची के मेडिका अस्पताल में हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. जिले के झामुमो नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा झाविमो, कांग्रेस व भाजपा समेत अन्य दलों के नेता झामुमो जिला कार्यालय के पास पहुंचने लगे.
ज्ञात हो कि रविवार की शाम श्री सोरेन की तबीयत अचानक खराब हो गयी.

इसके बाद उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भरती कराया गया. यहां से चिकित्सकों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची स्थित मेडिका अस्पताल में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. दोपहर डेढ़ बजे उनका शव गिरिडीह झामुमो जिला कार्यालय लाया गया. यहां आधा घंटा तक शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. झामुमो नेताओं के अलावा अन्य दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शव पर पार्टी का झंडा रखा गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक आवास बेंगाबाद प्रखंड के झलकडीहा ले जाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया.

लोकप्रिय व्यक्ति थे सालखन : रवींद्र राय : कोडरमा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय ने सालखन सोरेन के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र के लोकप्रिय व्यक्ति थे. उनके निधन से राजनीति में अपूरणीय क्षति हुई है.
समाज को हुई क्षति : तुलसी :सालखन सोरेन के निधन पर रिम्स के फॉरेंसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तुलसी महतो ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वे हमारे सहपाठी थे.उनके साथ बचपन में काफी समय गुजारा हूं.वह ईमानदार एवं कर्तव्य परायण नेता थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरे समाज को क्षति हुई है.

Next Article

Exit mobile version