झाविमो महानगर ने बनाये प्रभारी

रांची. झाविमो महानगर राजधानी में संगठन को दुरुस्त करेेगा. इसके लिए मंडलवार प्रभारी बनाये गये है़ं मंगलवार को महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें सांगठनिक विस्तार, 22 जनवरी को महानगर कार्यसमिति की विस्तारित बैठक को लेकर रणनीति बनायी गयी़ महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने मंडल प्रभारियों को संगठन के काम में जुटने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:34 AM
रांची. झाविमो महानगर राजधानी में संगठन को दुरुस्त करेेगा. इसके लिए मंडलवार प्रभारी बनाये गये है़ं मंगलवार को महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई़ इसमें सांगठनिक विस्तार, 22 जनवरी को महानगर कार्यसमिति की विस्तारित बैठक को लेकर रणनीति बनायी गयी़ महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने मंडल प्रभारियों को संगठन के काम में जुटने का निर्देश दिया़ बैठक में राजीव रंजन मिश्रा व महासचिव जीतेंद्र वर्मा ने भी विचार रखे़.

इधर, हटिया में राम मनोज साहू, धुर्वा में जीवेश सिंह सोलंकी, अरगोड़ा में श्रवण कुमार व शिवशंकर साहू, हिंदपीढ़ी में दीपू गाड़ी, शमशेर आलम, लोअर बाजार में शशि ठाकुर व सरवर खान, लालपुर में मोइज अख्तर व अभिजीत दत्ता गुप्ता, बरियातू में रियाज खान व सचिन खन्न्न, चुटिया में उमाशंकर तांती व मंतोष सिंह, गोंदा में दीपू सिन्हा व इंदूभूषण गुप्ता, कोकर में विनीता मुंडा, गीता नायक व निर्मला देवी, अपर बाजार में आदित्य मोनू व सत्येंद्र वर्मा, डोरंडा में मुजीब कुरैशी और मो नजीबुल्लाह खां व सुखदेव नगर में राजीव रंजन मिश्रा प्रभारी बनाये गये है़ं

Next Article

Exit mobile version