सीएनटी संशोधन विधेयक में खामियां
रांची. पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य सरकार के सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन विधेयक में कई खामियां है़ं सरकार ने बहुत हल्के ढंग से आनन-फानन में विधेयक लाया है़ सरकार की हड़बड़ी विधेयक में साफ झलकती है़ कानून की बारिकियों पर भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है़ सरकार […]
रांची. पूर्व मंत्री और झाविमो नेता बंधु तिर्की ने कहा है कि राज्य सरकार के सीएनटी-एसपीटी एक्ट के संशोधन विधेयक में कई खामियां है़ं सरकार ने बहुत हल्के ढंग से आनन-फानन में विधेयक लाया है़ सरकार की हड़बड़ी विधेयक में साफ झलकती है़ कानून की बारिकियों पर भ्रम फैलाने की कोशिश हो रही है़ सरकार द्वारा लाये गये विधेयक में कई कानूनी पहलू को साफ नहीं किया गया है़.
मालिकाना हक की बात सरकार कर रही है, लेकिन यह नहीं बता रही है कि यह कैसे लागू होगा़ श्री तिर्की ने कहा कि सरकार आदिवासी-मूलवासियों का विनाश करने पर तुली है़ .
आदिवासियों के हक पर संशोधन के माध्यम से डाका डाला जा रहा है़ सरकार विकास के नाम पर हठधर्मिता कर रही है़ सरकार को बताना चाहिए कि राज्य में सीएनटी-एसपीटी एक्ट के कारण कहां-कहां विकास प्रभावित हुआ है़ यह भी बताना चाहिए कि अब तक राज्य में आदिवासियों की जमीन कितनी लूटी गयी है़ सरकार ने दखल दिहानी के फैसले को क्यों वापस ले लिया़.