सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ आज राष्ट्रपति से मिलेंगे विपक्षी दलों के नेता

रांची. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ बुधवार को विपक्षी दल के नेता राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करेंगे़ विपक्ष के नेता राष्ट्रपति से मिल कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे़ झामुमो नेता शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे़ राष्ट्रपति भवन ने दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:35 AM
रांची. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन के खिलाफ बुधवार को विपक्षी दल के नेता राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात करेंगे़ विपक्ष के नेता राष्ट्रपति से मिल कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे़ झामुमो नेता शिबू सोरेन के नेतृत्व में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित विपक्षी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिलेंगे़ राष्ट्रपति भवन ने दिन के एक बजे मुलाकात का समय दिया है़.

इधर, झामुमो नेता शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हो गये है़ं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार भी जायेंगे.

झाविमो की ओर से मयूर झा व अशोक सिंह दिल्ली जायेंगे़ प्रतिनिधिमंडल में माले व मासस के विधायक भी शामिल रहेंगे़ उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी झामुमो व झाविमो के नेता राष्ट्रपति से अलग-अलग मुलाकात कर संशोधन पर आपत्ति जता चुके है़ं

Next Article

Exit mobile version