स्टेशन रोड, रांची का नाम होगा गुरु गोविंद सिंह पथ

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य भर से आये गुरुद्वारा प्रतिनिधियों को बताया कि पटना में होनेवाले प्रकाशोत्सव के लिए रांची, जमशेदपुर और धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके अलावा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के सुझाव पर सीएम ने कहा : इसके लिए रियायती दर पर भूमि देने से संबंधित नीति बनाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:36 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य भर से आये गुरुद्वारा प्रतिनिधियों को बताया कि पटना में होनेवाले प्रकाशोत्सव के लिए रांची, जमशेदपुर और धनबाद से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके अलावा मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने के सुझाव पर सीएम ने कहा : इसके लिए रियायती दर पर भूमि देने से संबंधित नीति बनाने पर विचार किया जा रहा है.
सीएम ने बताया कि जल्द ही अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया जायेगा. इसमें सिख समुदाय के लोगों को उचित स्थान दिया जायेगा. गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर झारखंड में भी भव्य प्रकाशोत्सव का आयोजन किया जायेगा. जमशेदपुर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन होगा. इसमें पूरे राज्य से सिख समुदाय के लोग शामिल होंगे. इस कार्य में सरकार हर प्रकार की मदद करेगी.
राज्यस्तरीय कमेटी बना कर दें सरकार को सुझाव : मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रतिनिधियों से राज्यस्तरीय कमेटी बनाकर अपने सुझाव सरकार को देने को कहा. जमशेदपुर में होनेवाले प्रकाशोत्सव की तिथि भी कमेटी ही तय करेगी. श्री दास ने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक सिख समुदाय का योगदान अतुलनीय है.

गुरु गोविंद सिंह ने देश के लिए काफी कम उम्र में बलिदान दिया. वे महान योद्धा एवं समाज सुधारक होने के साथ-साथ अच्छे कवि भी थे. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने ऊंच-नीच, जात-पात एवं समाज में विभेद को समाप्त करते हुए मानवता का संदेश दिया. पंजाबी समाज ने देश के लिए बलिदान दिया है. वे समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. उनके द्वारा संचालित विद्यालयों में अन्य समाज के बच्चे विशेषकर गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं. इन विद्यालयों में भी शिक्षा के साथ-साथ हुनर प्राप्त हो, इसके लिए कार्य करने की जरूरत है. भावी जीवन के लिए डिग्री के साथ-साथ हुनर की भी आवश्यकता है. इस बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, पर्यटन सचिव राहुल शर्मा, राज्यभर के गुरुद्वारे से आये अध्यक्ष व सचिव के साथ सिख समुदाय के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version