22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2017 में पलामू नक्सलमुक्त हो जायेगा : डीजीपी

रांची/लातेहार: डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि वर्ष 2017 में पलामू प्रमंडल नक्सलमुक्त हो जायेगा. लातेहार प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि क्षेत्र में विकास की नयी कहानी लिखी जायेगी. विकास कार्यों में बाधक बने उग्रवाद एवं नक्सलवाद को खत्म कर दिया […]

रांची/लातेहार: डीजीपी डीके पांडेय ने कहा कि वर्ष 2017 में पलामू प्रमंडल नक्सलमुक्त हो जायेगा. लातेहार प्रखंड परिसर स्थित सीआरपीएफ की 11 वीं बटालियन मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि क्षेत्र में विकास की नयी कहानी लिखी जायेगी. विकास कार्यों में बाधक बने उग्रवाद एवं नक्सलवाद को खत्म कर दिया जायेगा.

इससे पहले श्री पांडेय ने 19 दिसंबर को हेरहंज थाना क्षेत्र कसमार गांव में टीपीसी के उग्रवादियों एवं सीआरपीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल जवानों से मिले और उनकी हौसला अफजाई की. गौरतलब है कि मुठभेड़ के दौरान दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये थे. डीजीपी ने कहा कि जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे क्षेत्र से उग्रवाद एवं नक्सलवाद का सफाया करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.

उन्होंने जवानों से कहा कि अगली बार जब मुठभेड़ हो, तो वे एक-एक कर नक्सलियों को मार गिरायें. डीजीपी ने हेरहंज मुठभेड़ में बरामद हथियारों का मुआयना किया. बरामद एके-47 राइफल को छतीसगढ़ पुलिस से लूटे जाने का दावा पुलिस ने किया है. डीजीपी ने जिले के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया. झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पर गश्त तेज करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें