विद्यार्थियों ने वेटनरी कॉलेज में की तालाबंदी

रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. वेटनरी कॉलेज में तालाबंदी कर दी अौर धरना पर बैठ गये. विद्यार्थी बैनर पोस्टर लेकर वी वांट जस्टिस, डॉ कलीमुद्दीन इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे. विद्यार्थियों के आंदोलन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:38 AM
रांची/कांके: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज के विद्यार्थियों ने छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. वेटनरी कॉलेज में तालाबंदी कर दी अौर धरना पर बैठ गये. विद्यार्थी बैनर पोस्टर लेकर वी वांट जस्टिस, डॉ कलीमुद्दीन इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे. विद्यार्थियों के आंदोलन के कारण कॉलेज में पठन-पाठन व परीक्षाएं नहीं हो रही हैं. हालांकि कुलपति डॉ नितिन मदन कुलकर्णी के आश्वासन के बाद बुधवार से कॉलेज खुलने की संभावना है.
इधर, विद्यार्थियों के प्रदर्शन करने व तालाबंदी किये जाने की सूचना पर कांके थाना के एएसआइ अंजना कुजूर मौके पर पहुंची और विद्यार्थियों से बात की. विद्यार्थी डॉ कलीमुद्दीन को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने व विवि द्वारा कार्रवाई करने की बात कह रहे थे. इसी बीच छात्र कल्याण निदेशक डॉ एनके राय छात्रों को समझाने पहुंचे, लेकिन छात्रों ने उन्हें वापस भेज दिया. जब दोपहर तक बात नहीं बनी, तो विद्यार्थी विवि मुख्यालय पहुंचे. विद्यार्थी मौके पर कुलपति को बुलाने की मांग करने लगे.
कुलपति ने विद्यार्थियों को समझाया
जानकारी मिलने पर कुलपति डॉ नितिन मदन कुलकर्णी विवि मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में आंदोलनरत विद्यार्थियों से वार्ता की. कुलपति ने छात्रों को समझाया कि विवि कार्रवाई कर रहा है. इसके लिए विवि द्वारा महिला शिकायत निवारण कोषांग का गठन किया है. इसमें दो शिक्षिका व एक महिला आयोग की सदस्य द्वारा सुनवाई होगी. इस पर विद्यार्थियों ने कहा कि डॉ कलीमुद्दीन पर अविलंब कार्रवाई की जाये. कुलपति ने विद्यार्थियों से कहा कि वे लोग 21 दिसंबर से क्लास ज्वाइन करें और परीक्षा दें, अन्यथा दुबारा परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी. इस पर सभी विद्यार्थियों ने सहमति जतायी अौर वापस चले गये.

Next Article

Exit mobile version