चार दिन में कैसे पास होंगे 400 नक्शे?

रांची: रांची नगर निगम में वर्षों से लंबित 1100 नक्शों का निष्पादन पुराने बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार किया जा रहा है. फिलहाल निगम में ऐसे 400 नक्शे पेंडिंग हैं. राज्य सरकार ने इन नक्शों के निबटारे के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय की है. यानी शेष चार दिनों में ही इन 400 नक्शों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 12:39 AM
रांची: रांची नगर निगम में वर्षों से लंबित 1100 नक्शों का निष्पादन पुराने बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार किया जा रहा है. फिलहाल निगम में ऐसे 400 नक्शे पेंडिंग हैं. राज्य सरकार ने इन नक्शों के निबटारे के लिए 24 दिसंबर की तिथि तय की है. यानी शेष चार दिनों में ही इन 400 नक्शों का निबटारा किया जाना है. इन नक्शों का रद्द होना तय माना जा रहा है, क्योंकि जो नक्शे लंबित हैं, उनमें किसी में अंचल की रिपोर्ट समाहित नहीं है, तो किसी में खतियान ही नहीं है.
राज्य सरकार ने 24 सितंबर को आदेश जारी किया था कि तीन माह के अंदर निगम में लंबित सभी नक्शों का निबटारा कर दिया जाये. आदेश में इसका उल्लेख था कि पुराने नक्शाें के निष्पादन में किसी प्रकार कोई कागजात नहीं जोड़ा जाये. इसके बाद नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सरकार से मार्गदर्शन मांगा था कि बिना कागजात जमा किये इन नक्शों का निष्पादन संभव नहीं है. इसलिए कागजात जमा करने की अनुमति दी जाये. इसके बाद सरकार के स्तर से तीन नवंबर को यह आदेश आया कि पेंडिंग नक्शों में कागजात जोड़े जा सकते हैं. इसके बाद निगम ने नक्शों को पास करने का काम शुरू किया गया.

Next Article

Exit mobile version