डोरंडा में युवक की हत्या

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के अरविंदाे आश्रम के समीप अपराधियों ने 28 वर्षीय शहबाज उर्फ बाबू नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. गोली शहबाज को गले में लगी है. घटना के बाद परिजन बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 12:58 AM
रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के अरविंदाे आश्रम के समीप अपराधियों ने 28 वर्षीय शहबाज उर्फ बाबू नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. गोली शहबाज को गले में लगी है. घटना के बाद परिजन बचे होने की आस में उसे लेकर रिम्स पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन शव को रिम्स से लेकर हाथीखाना स्थित घर पहुंचे. सूचना मिलने पर रात में सिटी एसपी कौशल किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे. मृतक की पत्नी शबनम और पिता एहतेशाम से घटना की जानकारी ली.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शहबाज आइलेक्स के समीप चाउमिन बेचता था. लेकिन वह आज दुकान लगाने नहीं गया और सुबह से घर पर ही था. शाम छह बजे वह बाइक से घर से निकला. उसके जाने के बाद मणिटोला में रहनेवाला भोलू उसकी तलाश में घर पहुंचा. शहबाज अपने दोस्तों के साथ नेपाल हाउस के समीप आग ताप रहा था.

तभी उसके पास किसी का फोन आया. वह पैदल ही कुछ दूर चला गया. इसी दौरान स्थानीय एक महिला ने शहबाज के परिजनों को बताया कि शहबाज घायल होकर अरविंदो आश्रम के समीप गिरा हुआ है. उसके सिर से खून बह रहा है. तब परिजन वहां पहुंचे और शहबाज का स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराने के बाद रिम्स लेकर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि शहबाज अपने परिवार के साथ वर्तमान में किराये के मकान में मणिटोला में रहता था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बेटा का नाम अली और बेटी का नाम आलिया है. घटना के बाद से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

जब तक नहीं पकड़े जाते अपराधी, नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
परिजनों ने डोरंडा थाना प्रभारी से कहा कि वे शहबाज के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करायेंगे. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिये जाते. परिजनों ने घटना में किसी की संलिप्तता पर आशंका जाहिर नहीं की है. देर रात एफएसएल की टीम बुला कर घटनास्थल की जांच करायी गयी. वहां से पुलिस को गोली का कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस को पता चला है कि शहबाज का पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड का सत्यापन करने के साथ ही इस घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version