हादसा: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीण एकजुट, बोड़ेया-ओरमांझी रोड किया जाम
कांके: थाना क्षेत्र के बोड़ेया मेन रोड में मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आये बोड़ेया निवासी सुशील टोप्पो (40)की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. बुधवार सुबह जानकारी मिलने पर लोग बोड़ेया चौक पर जुटने लगे. इसके बाद सभी ने मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे […]
कांके: थाना क्षेत्र के बोड़ेया मेन रोड में मंगलवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आये बोड़ेया निवासी सुशील टोप्पो (40)की मौत रिम्स ले जाने के क्रम में हो गयी. बुधवार सुबह जानकारी मिलने पर लोग बोड़ेया चौक पर जुटने लगे. इसके बाद सभी ने मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे व पत्नी के लिए मुआवजा व सहायता को लेकर सड़क जाम करने का निर्णय लिया.
ग्रामीणों ने सुबह 8.30 बजे बोड़ेया-ओरमांझी रोड टायर जला कर व वाहन लगा कर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद कांके थाना पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. सूचना मिलने पर बीडीओ गौतम प्रसाद साहू, सीओ प्रभात भूषण सिंह, ग्रामीण डीएसपी अमित कच्छप पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की. मृतक के परिजनों को इंदिरा आवास, पारिवारिक लाभ योजना की राशि, क्रियाकर्म के लिए तत्काल समुचित चावल दिया देने की बात कही गयी. पारिवारिक लाभ योजना के तहत सीओ ने मौके पर तीन हजार व उप प्रमुख मुकेश कुमार ने अपनी तरफ से दो हजार रुपये तत्काल दिये. इसके बाद 11 बजे सड़क जाम हटाया गया.
वार्ता में पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव, मुखिया जया भगत, उपप्रमुख मुकेश साहू, वीरेंद्र तिवारी, रितेश तिवारी, द्रौपदी देवी, अमर तिर्की, रामजीत साहू, प्रकाश उरांव, रमेश प्रसाद केसरी, कैलाश केसरी सहित अन्य शामिल थे. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया.
स्पीड ब्रेकर बनाने को लेकर सौंपा था ज्ञापन
बोड़ेया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सोमा उरांव ने दुर्घटना रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर निर्माण की मांग उपायुक्त, एसडीओ व मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर 20 सितंबर को ही की थी. जिसमें करमटोली चौक से बोड़ेया होकर ओरमांझी जानेवाले पथ पर जगह-जगह स्पीड ब्रेकर बनाये जाने की मांग की गयी थी.