21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार जनवरी से शुरू होगा स्वच्छ शहराें का सर्वेक्षण

रांची: राजधानी रांची सहित देशभर के 500 शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत चार जनवरी से होगी. एक माह तक चले इस सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर को चुना जायेगा. 15 फरवरी को इसका रिजल्ट केंद्र सरकार जारी करेगी. इस स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में राजधानी के हर नागरिक का सहयोग जरूरी है, […]

रांची: राजधानी रांची सहित देशभर के 500 शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत चार जनवरी से होगी. एक माह तक चले इस सर्वेक्षण में देश के सबसे स्वच्छ शहर को चुना जायेगा. 15 फरवरी को इसका रिजल्ट केंद्र सरकार जारी करेगी. इस स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में राजधानी के हर नागरिक का सहयोग जरूरी है, तभी हम अपने रांची शहर को स्वच्छ शहरों की कतार में खड़े रख सकते हैं. उक्त बातें अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने बुधवार को निगम में कही.
श्री शर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता कुल 2000 नंबर की होगी, जिसमें 600 अंक केवल आम लोगों के फीडबैक के आधार पर रांची नगर निगम को मिलेंगे. इसमें 900 नंबर नगर निगम द्वारा स्वयं कार्य के मूल्यांकन के आधार पर दिया जायेगा. 500 नंबर केंद्र सरकार द्वारा हायर की गई एजेंसी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया द्वारा जांच के आधार पर मिलेगा. इसमें एजेंसी के लोग फोन पर लोगों से स्वच्छता से संबंधित सवाल पूछेंगे. श्री शर्मा ने कहा कि 31 दिसंबर तक स्वच्छता के कई कार्यों में सुधार कर लिया जायेगा, ताकि राजधानी को अधिक से अधिक अंक प्राप्त हों.
स्वच्छता एप डाउनलोड करने पर मिलेगा नंबर
श्री शर्मा ने बताया कि शहर के नागरिक जितना अधिक अपने मोबाइल में स्वच्छता एप डाउनलोड करके उसमें शिकायत दर्ज करायेंगे. नगर निगम को उतना ही अंक मिलेगा. इस एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर लोग डाउनलोड कर सकते हैं. एप का नाम स्वच्छता एमओयूडी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें