तैयारी: कांटाटोली और हरमू फ्लाई ओवर के भूमि अधिग्रहण के लिए राशि आवंटित, निर्माण के लिए टूटेंगे 300 से ज्यादा भवन
रांची: नगर विकास विभाग ने कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए रांची नगर निगम को 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं, जबकि हरमू फ्लाई ओवर के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. कांटाटोली में 40 कच्ची संरचनाएं हैं, जिन्हें हटाने में 8.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, 67 पक्की संरचना हैं, जिन्हें हटाने में […]
रांची: नगर विकास विभाग ने कांटाटोली फ्लाई ओवर के लिए रांची नगर निगम को 30 करोड़ रुपये दिये गये हैं, जबकि हरमू फ्लाई ओवर के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. कांटाटोली में 40 कच्ची संरचनाएं हैं, जिन्हें हटाने में 8.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, 67 पक्की संरचना हैं, जिन्हें हटाने में 29.62 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वहीं, 426 डिसमिल भूमि अधिग्रहण के लिए 25.46 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, हरमू फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए 4.41 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा. इसमें 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां 127 पक्की संरचनाओं को तोड़ा जायेगा. इसके मुआवजे के लिए 29.55 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यहां 67 कच्ची संरचनाएं हैं, जिसपर 6.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
तीसरी बार होगा टेंडर
इधर, फ्लाई ओवर के लिए तीसरी बार टेंडर प्रक्रिया आरंभ की जायेगी. इस बार टेंडर की शर्तों को आसान बनाया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि कई कंपनियां भूमि अधिग्रहण को लेकर आशंकित थीं. यही वजह है कि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी आरंभ करने के लिए कहा गया है.