सिंगापुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने संसाधनों से भरे अपने राज्य के विकास के लिए आज सिंगापुर से निवेश व विशेषज्ञता आमंत्रित की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस तरह के कारोबारी प्रस्तावों पर खुद निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही निवेश की सुरक्षा का आश्वासन भी उन्होंने दिया.
झारखंड ने सिंगापुर से निवेश आमंत्रित किया
सिंगापुर : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने संसाधनों से भरे अपने राज्य के विकास के लिए आज सिंगापुर से निवेश व विशेषज्ञता आमंत्रित की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे इस तरह के कारोबारी प्रस्तावों पर खुद निगरानी रखेंगे. इसके साथ ही निवेश की सुरक्षा का आश्वासन भी उन्होंने दिया. दास ने यहां कहा, ‘हम […]
दास ने यहां कहा, ‘हम जानते हैं कि सिंगापुर विशेषज्ञों का देश है. मैं आपको हमारे प्रदेश में निवेश का न्योता देता हूं. ‘ मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के बीते दो साल के कार्यकाल में तीन अरब डालर का निवेश आया है. वे रांची में 16-17 फरवरी को रांची में प्रस्तावित ‘मोमेंटम झारखंड’ निवेशक सम्मेलन के संदर्भ में यहां आए हुए हैं. इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध निवेश के अवसरों को रेखांकित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement