आपदा के दौरान क्षति कम हो, इसका इंतजाम किया जायेगा : लुइस मरांडी
रांची : आपदा के दौरान नुकसान को कम करने के लिए राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण की योजनाओं को समय पर लागू किया जायेगा. आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कही. उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व यूनिसेफ द्वारा […]
रांची : आपदा के दौरान नुकसान को कम करने के लिए राज्य में आपदा जोखिम न्यूनीकरण की योजनाओं को समय पर लागू किया जायेगा. आपदा प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए. उक्त बातें समाज कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने कही. उन्होंने गुरुवार को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यशाला का उदघाटन किया.
उन्होंने कहा कि योजना तैयार करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाये कि आपदा न्यूनीकरण का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके. वहीं मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि राज्य की 65 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. वहीं राज्य की 68 प्रतिशत भूमि पर सूखे का असर पड़ता है. इसलिए झारखंड में जलवायु केंद्रित आपदा प्रबंधन पर रोडमैप तैयार करना जरूरी है.
कार्यशाला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के भगवान दास ने आपदा के दौरान पशुओं की रक्षा के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने पर बल दिया. कार्यशाला में आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव, यूनिसेफ के राहुल कापसे, यूएनडीपी के कर्नल संजय श्रीवास्तव, इंटर एजेंसी ग्रुप के संयोजक सुबीर कुमार, द जानकी फाउंडेशन के संस्थापक आशीष कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.