22 जनरी को लिखित परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी की जायेगी. 24 जनवरी को साक्षात्कार होगा और 26 जनवरी को फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. विभाग द्वारा सिटी मैनेजर के लिए एमबीए, पीजी डिग्री डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, टाउन मैनेजमेंट, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट की योग्यता निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि विभाग द्वारा पूर्व में 100 सिटी मैनेजर की नियुक्ति की गयी थी. इसमें 15 लोग कहीं और नौकरी लगने की वजह से सिटी मैनेजर का पद छोड़ दिया है, जिससे पद रिक्त हैं.
Advertisement
नगर विकास विभाग में बहाल होंगे 15 सिटी मैनेजर
रांची. नगर विकास विभाग 15 सिटी मैनेजर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए विज्ञापन जारी करने का आदेश दे दिया गया है. बताया गया कि 21 से 45 वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है. इसमें पांच पद अनारक्षित हैं एवं दो पद एससी के लिए तथा आठ पद एसटी उम्मीदवारों के लिए है. सात जनवरी […]
रांची. नगर विकास विभाग 15 सिटी मैनेजर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए विज्ञापन जारी करने का आदेश दे दिया गया है. बताया गया कि 21 से 45 वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है. इसमें पांच पद अनारक्षित हैं एवं दो पद एससी के लिए तथा आठ पद एसटी उम्मीदवारों के लिए है. सात जनवरी तक आवेदन लेने की अंतिम समय सीमा रखे गयी है.
शवदाहगृह संचालन के लिए टेंडर जारी : रांची नगर निगम ने हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है. शवदाहगृह के मेंटेनेंस के लिए निगम ने टेंडर आमंत्रित किया है. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर रखी गयी है. ज्ञात हो कि हरमू मुक्तिधाम में बना यह विद्युत शवदाहगृह में पिछले पांच वर्षों से ताला लगा हुआ है. इसके कई कल-पुरजे चोरी हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement