22 जनरी को लिखित परीक्षा लेकर रिजल्ट जारी की जायेगी. 24 जनवरी को साक्षात्कार होगा और 26 जनवरी को फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा. विभाग द्वारा सिटी मैनेजर के लिए एमबीए, पीजी डिग्री डिप्लोमा इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, टाउन मैनेजमेंट, प्लानिंग एंड डेवलपमेंट की योग्यता निर्धारित की गयी है. गौरतलब है कि विभाग द्वारा पूर्व में 100 सिटी मैनेजर की नियुक्ति की गयी थी. इसमें 15 लोग कहीं और नौकरी लगने की वजह से सिटी मैनेजर का पद छोड़ दिया है, जिससे पद रिक्त हैं.
नगर विकास विभाग में बहाल होंगे 15 सिटी मैनेजर
रांची. नगर विकास विभाग 15 सिटी मैनेजर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए विज्ञापन जारी करने का आदेश दे दिया गया है. बताया गया कि 21 से 45 वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है. इसमें पांच पद अनारक्षित हैं एवं दो पद एससी के लिए तथा आठ पद एसटी उम्मीदवारों के लिए है. सात जनवरी […]
रांची. नगर विकास विभाग 15 सिटी मैनेजर नियुक्त किये जायेंगे. इसके लिए विज्ञापन जारी करने का आदेश दे दिया गया है. बताया गया कि 21 से 45 वर्ष की आयु सीमा रखी गयी है. इसमें पांच पद अनारक्षित हैं एवं दो पद एससी के लिए तथा आठ पद एसटी उम्मीदवारों के लिए है. सात जनवरी तक आवेदन लेने की अंतिम समय सीमा रखे गयी है.
शवदाहगृह संचालन के लिए टेंडर जारी : रांची नगर निगम ने हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाहगृह को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू कर दिया है. शवदाहगृह के मेंटेनेंस के लिए निगम ने टेंडर आमंत्रित किया है. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर रखी गयी है. ज्ञात हो कि हरमू मुक्तिधाम में बना यह विद्युत शवदाहगृह में पिछले पांच वर्षों से ताला लगा हुआ है. इसके कई कल-पुरजे चोरी हो चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है