रांची. चीन की कंपनी चेंगडू जिंगरोग ग्रुप राज्य में 4200 करोड़ का निवेश करेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को लेकर गुरुवार को कंपनी के साथ सूडा निदेशक राजेश शर्मा ने नयी दिल्ली में एमओयू किया.
चीनी कंपनी के इस निवेश से राज्य के 47 नगर निकायों में सिवरेज ड्रेनेज, सॉलीड वेस्ट मैनेजमेंट, सप्लाई वाटर सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये जायेंगे. एमओयू के संबंध में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहरी विकास के लिए यह एक बेहतरीन कदम है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इसके लिए पहल की थी. इस एमओयू से शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विस्तार होगा.