केजरीवाल से मिला चेंबर प्रतिनिधिमंडल

रांची. झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार को मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री और चेंबर ने प्रदेश के व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास संबंधित तथ्यों पर बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 1:32 AM
रांची. झारखंड चेंबर का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष विनय अग्रवाल के नेतृत्व में गुरुवार को मोरहाबादी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिला. इस दौरान मुख्यमंत्री और चेंबर ने प्रदेश के व्यवसाय और उद्योग जगत के विकास संबंधित तथ्यों पर बातचीत की. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के सह सचिव राहुल मारू, आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष सोनी मेहता, सदस्य वरूण जालान, प्रवीण जैन छाबड़ा, पवन शर्मा, काशी कनोइ, सुरेश अग्रवाल, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज आदि सदस्य शामिल थे.
चेंबर भवन में कैंप : जीएसटी में निबंधन के लिए गुरुवार को भी चेंबर भवन में वाणिज्यकर विभाग ने कैंप लगाया. कैंप में कई व्यवसायियों ने जीएसटी में माइग्रेट कराया. कैंप में चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, वाणिज्यकर उप समिति के चेयरमैन दीनदयाल वर्णवाल, प्रवीण जैन छाबड़ा, विभाग के रीतेश सिंह, अनंत मिश्रा, जेएन मंडल, वीपी सिंह, आदि उपस्थित थे.
अलिशा सिंह का अभिनंदन : चेंबर भवन में गुरुवार को डांसिंग स्टार अलिशा का अभिनंदन किया गया. झारखंड चेंबर के फिल्म कला उप समिति की ओर से आयोजित समारोह में उप समिति चेयरमैन आनंद जालान ने अलनशा के उज्जवल भविष्य की कामना की. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि बॉलीवुड के कई आगामी फिल्मों में अलिशा सिंह ने बेहतरीन कोरियोग्राफी की है, यह झारखंड के लिए गौरव की बात है.

Next Article

Exit mobile version