पॉलिटेक्निक कॉलेज: 85 व्याख्याताअों की होगी नियुक्ति

रांची: राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज/महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता के कुल 85 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें 80 पदों पर नियमित नियुक्ति व पांच पदों पर बैकलॉग नियुक्ति होगी. नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से होगी. जेपीएससी ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए 19 जनवरी 2017 तक अॉनलाइन आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 12:34 AM
रांची: राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज/महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में व्याख्याता के कुल 85 पदों पर नियुक्ति होनी है. इनमें 80 पदों पर नियमित नियुक्ति व पांच पदों पर बैकलॉग नियुक्ति होगी. नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से होगी. जेपीएससी ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए 19 जनवरी 2017 तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जबकि शुल्क जमा करने के लिए 22 जनवरी 2017 तक का समय दिया गया है.
आवेदन की मूल प्रति आयोग कार्यालय में भेजने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2017 तक है. उम्मीदवार की आयु एक अगस्त 2015 तक न्यूनतम 22 वर्ष अौर अनारक्षित के लिए अधिकतम 35 वर्ष, अोबीसी के लिए अधिकतम 37 वर्ष, महिला बीसी/अोबीसी के लिए 38 वर्ष अौर एसटी/एससी के लिए 40 वर्ष निर्धारित हैं. इसके अलावा नि:शक्तों के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट होगी. नियमित नियुक्ति के तहत रिक्त 80 पदों में मुख्य रूप से सिविल इंजीनियरिंग के 20 पद, कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए 14 पद, मेटेरियल इंजीनियरिंग के लिए दो पद, माइनिंग इंजीनियरिंग के लिए चार पद, मैकेनिकिल इंजीनियरिंग के लिए आठ पद, रसायनशास्त्र के लिए 10 पद, अंगरेजी के लिए चार पद, गणित के लिए आठ पद अौर भौतिकी के लिए 10 पद हैं. इनमें 41 पद अनारक्षित, 10 पद एससी, 20 पद एसटी, छह पद वीसी वन, तीन पद बीसी टू, महिला के लिए चार पद, नि:शक्त के लिए चार पद व खेलकूद के लिए एक पद निर्धारित हैं. सामान्य के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये अौर एसटी/एससी के लिए 150 रुपये हैं.
बैकलॉग के पांच पद रिक्त हैं
राजकीय पॉलिटेक्निक/महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में बैकलॉग के तहत भी पांच पदों पर नियुक्ति होनी है. इसके तहत रसायनशास्त्र एक पद, अंगरेजी के एक पद अौर गणित के तीन पद पर नियुक्ति होनी है. इसके लिए भी अॉनलाइन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2017 तक है, जबकि मूल प्रति जमा करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2017 तक निर्धारित है.
विभागाध्यक्ष के लिए 25 जनवरी तक आवेदन
झारखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक/महिला पॉलिटेक्निक में विभिन्न विषयों में विभागाध्यक्ष के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए भी आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन 29 दिसंबर 2016 से आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2017 तक है, जबकि मूल प्रति जमा करने की अंतिम तिथि तीन फरवरी 2017 तक है.

Next Article

Exit mobile version