सिंगापुर में उद्यमियों से मिले रघुवर दास, इलेक्ट्रॉिनक ह्वीकल फैक्टरी का प्रस्ताव

रांची : सिंगापुर की कंपनी न्यू वाटर फैसिलिटी झारखंड में जल प्रबंधन सिस्टम को मजबूत करने में सहयोग करेगी. साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगायेगी. झारखंड के साथ कंपनी एमओयू भी करेगी. पैन आइआइएम ने झारखंड इलेक्ट्रोनिक ह्वीकल और बैटरी उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 12:40 AM
रांची : सिंगापुर की कंपनी न्यू वाटर फैसिलिटी झारखंड में जल प्रबंधन सिस्टम को मजबूत करने में सहयोग करेगी. साथ ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगायेगी. झारखंड के साथ कंपनी एमओयू भी करेगी. पैन आइआइएम ने झारखंड इलेक्ट्रोनिक ह्वीकल और बैटरी उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया.

मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में मोमेंटम झारखंड की 12 सदस्यीय टीम ने दूसरे दिन सिंगापुर में औद्योगिक समूहों के साथ बैठक की. सिंगापुर में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ की मौजूदगी में बिजनेस घरानों के साथ भी बैठक की. सीएम ने आइआइएम एलमुनी ग्रुप, सीआइअाइ इंडिया बिजनेस फोरम के साथ निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. फरवरी में रांची में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने का आमंत्रण भी दिया.

वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाने का दिया प्रस्ताव : मुख्यमंत्री न्यू वाटर फैसिलिटी कंपनी के कार्यस्थल पर भी गये. यह कंपनी सिंगापुर में कटिंग एज टेक्नोलॉजी की प्रक्रिया से वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन करती है. मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कंपनी के पदाधिकारियों को झारखंड में रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वाटर मैनेजमेंट सिस्टम बनाने का भी प्रस्ताव दिया, जिस पर उन्होंने सहमति जतायी. जल्द ही कंपनी झारखंड में वाटर मैनेजमेंट सिस्टम विकसित करने के लिए एमओयू करेगी.

पैन आइआइएम एलुमनी नेटवर्क और सीआइआइ इंडिया बिजनेस फोरम के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की राउंड टेबल वार्ता हुई. अॉटोमोबाइल, कृषि, वस्त्र, शहरी विकास, सूचना तकनीक, ऊर्जा, स्किल डेवलपमेंट में निवेश का प्रस्ताव दिया.
पैन आइअाइएम ने कहा कि झारखंड पूर्वी भारत का इंडस्ट्रीयल हब बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. पैन आइआइएम के मनीष त्रिपाठी ने झारखंड में इलेक्ट्रोनिक ह्वीकल और बैटरी उत्पादन इकाई लगाने का प्रस्ताव दिया. पैन आइआइएम द्वारा झारखंड में अाइटी जोन विकसित करने की इच्छा भी जतायी गयी.
आइटीइ 3000 क्षमतावाले स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाने में सहयोग करेगा
मुख्यमंत्री के साथ गयी टीम ने इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्निकल एजुकेशन(आइटीइ) के कार्यस्थल का दौरा िकया. अाइटीइ सिंगापुर में विश्वस्तरीय तकनीकी संस्थान का संचालन करता है. मुख्यमंत्री ने झारखंड में 3000 छात्रों की क्षमता वाले स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने का प्रस्ताव आइटीइ को दिया.आइटीइ ने जल्द ही झारखंड सरकार के साथ एमओयू करने की बात

Next Article

Exit mobile version