ब्लड कैंसर से पीड़ित प्रिया के लिए मदद की अपील

रांची. चूना भट्ठा निवासी प्रिया कुमारी (14 वर्ष) ब्लड कैंसर से पीड़ित है. रिम्स के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए महानगर के बड़े अस्पताल में रेफर किया है. इलाज में अधिक खर्च आयेगा. प्रिया के घर की माली हाल ठीक नहीं है. पिता संजय गुप्ता ऑटो रिक्शा चला कर किसी तरह अपने परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 7:30 AM

रांची. चूना भट्ठा निवासी प्रिया कुमारी (14 वर्ष) ब्लड कैंसर से पीड़ित है. रिम्स के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए महानगर के बड़े अस्पताल में रेफर किया है. इलाज में अधिक खर्च आयेगा. प्रिया के घर की माली हाल ठीक नहीं है.

पिता संजय गुप्ता ऑटो रिक्शा चला कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. पिता ने राजधानी के बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक संस्थाओं से आर्थिक मदद की अपील की है. मदद के लिए इच्छुक व्यक्ति बैंक ऑफ इंडिया की खाता संख्या 490110110009645 पर मदद कर सकते हैं. मोबाइल संख्या 8292100970 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version