मुरहू में पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी गिरफ्तार

रांची/खूंटी: मुरहू पुलिस ने शुक्रवार की शाम रोवाउली निवासी व पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी करण हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से आठ एमएम के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. करण आर्म्स एक्ट में गत वर्ष जेल जा चुका है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:52 AM
रांची/खूंटी: मुरहू पुलिस ने शुक्रवार की शाम रोवाउली निवासी व पीएलएफआइ का हार्डकोर उग्रवादी करण हस्सा पूर्ति को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से आठ एमएम के 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.

करण आर्म्स एक्ट में गत वर्ष जेल जा चुका है. एसपी अश्विनी सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ का एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा व पट्टू नाग का खास सहयोगी करण क्षेत्र में लेवी की वसूली कर रहा है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ रणवीर सिंह एवं थानेदार दिनेश प्रजापति ने इंदीपीड़ी गांव के समीप छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी के मुताबिक करण हस्सा पूर्ति संगठन के लिए लेवी वसूली सहित हथियार सप्लाई व आइइडी बम बिछाने का काम करता था.

तोरपा में पीएलएफआइ का सहयोगी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार तोरपा पुलिस ने 23 दिसंबर को ही जरिया मोड़ के पास छापेमारी कर अलंककेल निवासी अरुण महतो को गिरफ्तार किया. पीएलएफआइ की वरदी व पोस्टर सप्लाई करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से एक बोलेरो (जेएच 01 वाइ 3315) भी जब्त की है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि अरुण महतो पीएलएफआइ के लिए वरदी व पोस्टर देने बागराय चंपिया उर्फ मोटा के पास जानेवाला है. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ तोरपा मनीष कुमार, थानेदार अमित तिवारी, तपकारा ओपी प्रभारी चंद्रशेखर आजाद ने तत्काल जरिया मोड़ के पास धावा बोला और अरुण महतो को वरदी, पोस्टर और मोबाइल के साथ धर दबोचा गया.

Next Article

Exit mobile version