Advertisement
ऐसी मरनी जो मरै बहुरि न मरना होय…
आस्था. स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा स्टेशन रोड में शहीदी पर्व मनाया गया रांची : गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह व माता गुजर कौर का शहीदी पर्व रविवार को गुरुद्वारा स्टेशन रोड के स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में मनाया […]
आस्था. स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में गुरुद्वारा स्टेशन रोड में शहीदी पर्व मनाया गया
रांची : गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह व माता गुजर कौर का शहीदी पर्व रविवार को गुरुद्वारा स्टेशन रोड के स्त्री सत्संग सभा के तत्वावधान में मनाया गया. इस अवसर पर गुरु गोविंद सिंह के द्वारा जुल्म अत्याचार के खिलाफ कमजोर, दीन दलितों के मानवीय अधिकारों के लिए अपने पूरे वंश को बलिदान किये जाने की घटना को नमन किया गया.
गुरुद्वारा में सहजपाठ की समाप्ति के बाद ग्रंथी भाई हरनाम सिंह ने साची प्रीत हम तुम सिऊ…भाई अविनाश सिंह व भाई मोहन ने ऐसी मरनी जो मरै बहुरि न मरना होय.., भाई भरपूर सिंह ने पहला मरन कबूल जीवन की छड़ि आस.., भाई संदीप सिंह ने ऐह विछोड़ा सहा न जाये… शबद गायन कर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया. इसके बाद कथावाचक भाई जसविंदर सिंह ने साहिबजादों की शहादत पर प्रकाश डाला. महेंद्र सिंह पिंकी व कुलविंदर सिंह ने गुरु के इतिहास से जुड़ी कविताएं पढ़ी. बच्चों ने भी शहादत से संबंधित गीत प्रस्तुत किया.
अरदास के बाद गुरु का लंगर का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन स्त्री सत्संग की अध्यक्ष चरणजीत कौर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव अमरजीत कौर चाना, मनजीत कौर, कुलदीप कौर, रूबी, नमनप्रीत कौर, हरभजन कौर, गुरुद्वारा के सचिव परमजीत सिंह टिंकू, राजेंद्र सिंह राजू, बबलू गांधी, गगनदीप सिंह सेठी, हरदीप सिंह सहित अन्य ने योगदान किया.
रांची़ : श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव पर झारखंड सरकार 10 जनवरी को जमशेदपुर में राज्यस्तरीय प्रकाश उत्सव का आयोजन करेगी. इसको लेकर रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा के सरदार इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई़ जगजीत सिंह को राज्य सरकार ने प्रकाश उत्सव के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया है़ बैठक में निर्णय लिया गया कि आठ जनवरी को जमशेदपुर में टेल्को से साकची तक नगर कीर्तन निकाला जायेगा़ नौ जनवरी को बाबा बीधी चंद्र (घोड़सवार )जत्था की आेर से घोड़सवारी व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया जायेगा़ शाम को सुफी समागम का आयोजन होगा़ 10 जनवरी को सुबह व शाम में कीर्तन, कथा विख्यान व ढाडी बार का आयोजन होगा.
वहीं 11 जनवरी को सुबह सदभावना दिवस सेमिनार व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सरदार तरसेम सिंह, गुरविंदर सिंह, परमजीत सिंह चाना, सुरिंदर पाल सिंह, प्रो हरमिंदर बीर सिंह, गुरदिआल सिंह आदि शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement