पेट्रोल ऑटो को हरे रंग में रंगने का विरोध
रांची : छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष मो शमीम अख्तर ने पेट्रोल ऑटो को परमिट के नाम पर हरे रंग से रंगने का विरोध किया है. उनका कहना है कि दलाल किस्म के लोग यातायात प्रशासन से मिल कर काले-पीले ऑटो को हरे रंग में रंगवा रहे हैं. संघ के अध्यक्ष का […]
रांची : छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष मो शमीम अख्तर ने पेट्रोल ऑटो को परमिट के नाम पर हरे रंग से रंगने का विरोध किया है. उनका कहना है कि दलाल किस्म के लोग यातायात प्रशासन से मिल कर काले-पीले ऑटो को हरे रंग में रंगवा रहे हैं. संघ के अध्यक्ष का कहना है कि परमिट मामले को लेकर चालक संघ आंदोलन के लिए तत्पर है. पेट्रोल ऑटो चालकों के परमिट का मामला आयुक्त के पास है. संघ ने हरे रंग के पेट्रोल ऑटो पर कार्रवाई की मांग यातायात विभाग से की है.