शराब पीने से मना किया, तो की आत्महत्या
रांची : मोरहाबादी मसजिद के समीप रहनेवाले मो हकीम (28 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ पत्नी शमा खातून के बयान पर बरियातू पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है़ बताया जाता है कि उसकी पत्नी शराब पीने से उसे मना करती थी, जिसके कारण हमेशा घर में झगड़ा होता था़ उसी […]
रांची : मोरहाबादी मसजिद के समीप रहनेवाले मो हकीम (28 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ पत्नी शमा खातून के बयान पर बरियातू पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है़ बताया जाता है कि उसकी पत्नी शराब पीने से उसे मना करती थी, जिसके कारण हमेशा घर में झगड़ा होता था़
उसी तनाव में मो हकीम ने आत्महत्या कर ली़ जिस समय मो हकीम ने आत्महत्या की, उस समय पत्नी शमा खातून तालाब पर कपड़ा धोने गयी थी़ घर में कोई नहीं था़ मो हकीम पंखा में फंदा बना कर लटक गया़
जब पत्नी घर पहुंची, तो आसपास के लोग मो हकीम को फंदा से उतार कर रिम्स ले गये़ वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले पांच महीने के अंदर इलाके में तीन लोग आत्महत्या कर चुके हैं.