ड्राइविंग टेस्ट के लिए खुद तय करें समय

रांची : अब ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आपको डीटीओ कार्यालय द्वारा तय तिथि व समय पर निर्भर नहीं रहना होगा. आप इसके लिए खुद दिन व समय तय कर सकते हैं. इसके लिए आपको Parivahan.Gov.In/sarthiservice पर अपने वाहन के दस्तावेज अपलोड करने होंगे. वैसे ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रत्येक सोमवार और बुधवार को सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:27 AM
रांची : अब ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए आपको डीटीओ कार्यालय द्वारा तय तिथि व समय पर निर्भर नहीं रहना होगा. आप इसके लिए खुद दिन व समय तय कर सकते हैं. इसके लिए आपको Parivahan.Gov.In/sarthiservice पर अपने वाहन के दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
वैसे ड्राइविंग टेस्ट के लिए प्रत्येक सोमवार और बुधवार को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित है. अापको वाहन के दस्तावेज ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे. जानकारी के मुताबिक अगर किसी के पास लर्निंग लाइसेंस है और उसका एक माह हो चुका है, तो सारथी-4 सॉफ्टवेयर में उसका वाहन नंबर डालते ही पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी. साथ ही पब्लिक च्वॉइस के नाम से एक टेबल आयेगा, जिसमें दिन और समय पहले से ही दिया होगा. उसमें से आप अपनी साहूलियत के हिसाब से दिन और समय तय कर सकते हैं.
डुप्लिकेसी पर कुछ हद तक लगेगा अंकुश
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि इस सॉफ्टवेयर के जरिये डुप्लिकेसी पर कुछ हद तक अंकुश भी लगेगा. यह भी पता चलाया जा सकेगा कि लाइसेंस कहां से बना हुआ है.
यह व्यवस्था पहले चरण में रांची, खूंटी व रामगढ़ में शुरू की जा चुकी है. केवल फीस व फिंगर प्रिंट देने के लिए कार्यालय आना होगा. शुल्क भी कार्यालय में ही जमा किये जायेंगे. इसी माह से नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. यही नहीं, कार्यालय में टोकन डिस्प्ले मशीन भी लगायी गयी है. ताकि, लोग टोकन लेकर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार नहीं करना होगा.

Next Article

Exit mobile version