स्वच्छता एप के इस्तेमाल में राज्य के तीन शहर देश के टॉप टेन में

रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाये गये स्वच्छता एप के इस्तेमाल में झारखंड के तीन शहर देश के टॉप टेन शहरों में शामिल किये गये हैं. स्वच्छता एप का इस्तेमाल और उससे मिली शिकायतों के निस्तारण के मामले में देश भर के 73 शहरों में धनबाद छठे, चास नौवें और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:38 AM
रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा लाये गये स्वच्छता एप के इस्तेमाल में झारखंड के तीन शहर देश के टॉप टेन शहरों में शामिल किये गये हैं. स्वच्छता एप का इस्तेमाल और उससे मिली शिकायतों के निस्तारण के मामले में देश भर के 73 शहरों में धनबाद छठे, चास नौवें और रांची 10वें नंबर पर है.
इन तीन शहरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार द्वारा लांच किये गये स्वच्छता एप के इस्तेमाल से सफाई कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति रिपोर्ट की गयी है. सूची में अहमदाबाद पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर कोरबा और तीसरे पर नवसारी है. सूरत को चौथा, राजकोट को पांचवां, तिरुचिरापल्ली को सातवां और कोयंबटूर को आठवां स्थान मिला है. स्वच्छता एप के इस्तेमाल में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, पुणे जैसे बड़े शहरों को सूची में रांची के बाद स्थान मिला है.
गंदगी हटाने के लिए स्वच्छता पर दर्ज करें शिकायत
स्वच्छता एमओयूडी एप किसी भी एंड्रायड फोन में प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप पर रजिस्टर करने के बाद अपने शहर या मोहल्ले में गंदगी या कूड़ा होने की शिकायत की जा सकती है. एप के माध्यम से मिलनेवाली शिकायतों पर नगर निगम प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करता है.
स्वच्छता एप का इस्तेमाल कर नागरिक अपने शहर को स्वच्छ शहर का दरजा दिलाने में भी सहायक बन सकते हैं. स्वच्छता एप का इस्तेमाल और उसके जरिये शिकायतों के निस्तारण से मिलनेवाले अंक चार जनवरी से पूरे देश में होनेवाले स्वच्छता सर्वे में शहर का रैंकिंग सुधारने में महती भूमिका निभायेंगे.

Next Article

Exit mobile version