झारखंड का बजट 20 जनवरी को आयेगा!

रांची : राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट 20 जनवरी को विधानसभा में पेश कर सकती है. बजट सत्र का खाका तैयार कर लिया गया है. हालांकि इस पर अभी कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है. बताया जाता है कि बजट सत्र 17 जनवरी से सात फरवरी तक चलेगा. इसमें छह दिन अवकाश रहेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:53 AM
रांची : राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट 20 जनवरी को विधानसभा में पेश कर सकती है. बजट सत्र का खाका तैयार कर लिया गया है. हालांकि इस पर अभी कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है. बताया जाता है कि बजट सत्र 17 जनवरी से सात फरवरी तक चलेगा. इसमें छह दिन अवकाश रहेगा. झारखंड सरकार की ओर से 16-17 फरवरी को रांची में मोमेंटम झारखंड के तहत ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जा रहा है.
ऐसे में सरकार की ओर से प्रयास किया जा रहा है कि सात फरवरी तक बजट सत्र समाप्त हो जाये, ताकि अधिकारी मोमेंटम झारखंड की तैयारी में जुट सकें. बजट सत्र के दौरान इस बार शनिवार को भी विधानसभा का सत्र चलेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर 25 से 27 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
नयी पद्धति से बजट : सरकार इस बार नयी पद्धति से बजट बना रही है. इनमें योजना और गैर योजना के वर्गीकरण को समाप्त कर दिया गया है. बजट में अधिक से अधिक योजनाओं का डीपीआर तैयार कर राशि का प्रावधान करने का फैसला लिया गया है. नीति आयोग के अनुसार 2017-18 के बजट के अलावा अगले 15 वर्षों का विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार किया जा रहा है. सभी विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिशा-निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभागों का ब्लू प्रिंट तैयार करें.

Next Article

Exit mobile version