आदिवासी सरना समाज समिति की बैठक, धर्मांतरण का किया विरोध
रांची. आदिवासी सरना समाज समिति के अध्यक्ष वहला पाहन ने कहा है कि सीबीसीआइ के महासचिव का यह कहना कि ईसाई धर्मांतरण नहीं कराते, सिर्फ लोगों की सेवा करते हैं, गलत है़ 1845 में जब मिशनरी पहली बार छोटानागपुर आये थे, तब इस क्षेत्र में एक भी ईसाई नहीं था़ आज यह संख्या लाखों में […]
रांची. आदिवासी सरना समाज समिति के अध्यक्ष वहला पाहन ने कहा है कि सीबीसीआइ के महासचिव का यह कहना कि ईसाई धर्मांतरण नहीं कराते, सिर्फ लोगों की सेवा करते हैं, गलत है़ 1845 में जब मिशनरी पहली बार छोटानागपुर आये थे, तब इस क्षेत्र में एक भी ईसाई नहीं था़ आज यह संख्या लाखों में है़ यदि धर्मांतरण नहीं करते, तो लाखों की संख्या कहां से आयी? वह सोमवार को तैमारा बाजार में हुई समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे़.
उन्होंने कहा कि बिशप भाजपा के शीर्ष नेताओं का उदाहरण देकर बच नहीं सकते़ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार धर्म परिवर्तन का काम हो रहा है. बैठक में लक्ष्मण मुंडा, लखन मुंडा, शिवनाथ मुंडा, विश्वंभर अहीर, एतवा मुंडा, फगुवा मुंडा, मगन मुंडा, चैतन मुुंडा, चमरा मुंडा व अन्य शामिल थे़.