रांची. भारतीय मानव विज्ञान सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में सोमवार को पांच दिवसीय प्रदर्शनी भारत के लोग का उदघाटन बिहार क्लब में किया गया. इसका उदघाटन करते हुए रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि के जनजातीय एवं भाषा विभाग को आनेवाले समय में दुरुस्त किया जायेगा, ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को अपनी कला व संस्कृति की जानकारी और बेहतर तरीके से दी जा सके. उन्होंने क्लब में लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा इसकी तारीफ की. मौके पर विमलेश्वरी सिंह, एसएस मिश्रा, अशोक प्रियदर्शी, बालेंदु शेखर तिवारी, सोमा सिंह मुंडा, गिरिधारी राम गौंझू मौजूद थे.
अनेकता में एकता दिखा रही है प्रदर्शनी : प्रदर्शनी में विभिन्न राज्यों की कला व संस्कृति को प्रमुखता के साथ दिखाया गया है. यहां असम, मणिपुर, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के नृत्य व जीवन-यापन के तरीके को दिखाया गया है.