रांची/नामकुम. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ स्थित आरती ज्वेलर्स में रविवार की रात चोरों ने लगभग 12 लाख रुपये के गहने व नकदी चुरा लिये. जानकारी के अनुसार दुकान के संचालक आकाश वर्मा रविवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये थे. सुबह आस-पड़ोस के लोगों ने दुकान का शटर कटा देख दुकान संचालक व पुलिस को सूचना दी. दुकान के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि शटर व अंदर रखी तिजोरी को चोरों ने गैस कटर की सहायता से काटा. दुकान संचालक ने बताया कि तिजोरी में ऑर्डर के गहनों के अलावे नकदी भी थी, जिसे चोर अपने साथ ले गये. उन्होंने यह भी बताया कि दुकान का कोई इंश्योरेंस नहीं है.
इधर, पुलिस ने दुकान संचालक की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल की जांच के लिए श्वान दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया था, पर अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला. इधर, पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द धर दबोचने का दावा कर रही है. हालांकि थाने से महज कुछ ही दूरी पर स्थित इस प्रतिष्ठान में चोरी की घटना को अंजाम देकर अपराधियों का निकल जाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न उठा रहा है.