हर मंगलवार एक घंटा बंद रहेंगी मेन रोड की दुकानें
रांची. मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए झारखंड व्यापार विकास मंच 27 दिसंबर से ‘जागें और जगाएं अभियान’ शुरू करेगा. व्यापार विकास मंच के सुरेश अग्रवाल ने यह जानकारी सोमवार को चेंबर भवन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि चार हफ्ते तक चलनेवाले इस अभियान में मेन रोड […]
रांची. मेन रोड को जाम मुक्त करने के लिए झारखंड व्यापार विकास मंच 27 दिसंबर से ‘जागें और जगाएं अभियान’ शुरू करेगा. व्यापार विकास मंच के सुरेश अग्रवाल ने यह जानकारी सोमवार को चेंबर भवन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि चार हफ्ते तक चलनेवाले इस अभियान में मेन रोड के दुकानदार हर मंगलवार को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखेंगे. इस दौरान वे बंद दुकानों के सामने खड़े हो कर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करेंगे. इस सत्याग्रह के तहत सरकार से आग्रह किया जायेगा कि मेन रोड को पूरी तरह से जाम मुक्त कराया जाये. उन्होंने सरकार से रांची के लिए ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर नियुक्त करने की मांग की. प्रेस वार्ता में मंच के सुरेश मलहोत्रा और प्रदीप जैन ने भी अपने विचार रखे.