रातू प्रखंड के 96 बूथों पर 91,570 मतदाता करेंगे वोट
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रखंड के 96 बूथों पर 91,570 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 46,230 पुरुष व 45,340 महिलाएं वोटिंग करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां कर ली गयी है. चुनाव को लेकर 52 भवनों में 96 बूथ बनाये गये हैं.
रातू. लोकसभा चुनाव-2024 में प्रखंड के 96 बूथों पर 91,570 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 46,230 पुरुष व 45,340 महिलाएं वोटिंग करेंगे. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारियां कर ली गयी है. चुनाव को लेकर 52 भवनों में 96 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 38 संवेदनशील बूथों को चिह्नित किया गया है. एक भवन में पांच बूथ, दो भवन में चार-चार बूथ, पांच भवन में तीन-तीन बूथ, जबकि 24 भवनों में दो-दो बूथ बनाये गये हैं. बूथ नंबर 87 राउमवि झिरी में सबसे अधिक 1458 व बूथ नंबर 34 सीएन राज हाइ स्कूल में सबसे कम 493 मतदाता है. 42 बूथों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है. गत लोकसभा चुनाव में 77,249 मतदाता थे. इनमें 39,932 पुरुष व 37,317 महिला मतदाता थे. इस चुनाव में 14,321 मतदाता बढ़े है. इनमें 6,298 पुरुष व 8,023 महिला मतदाता शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है