रोड शो कर निवेशकों को लाने की काेशिश

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास का दो साल का कार्यकाल उद्योगों के नाम कहा जायेगा. वर्ष 2016 में झारखंड में निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने देश-विदेश का दौरा किया और निवेशकों को आमंत्रित किया, अब भी कर रहे हैं. हर जगह झारखंड की ब्रांडिंग हो रही है. सरकार का सारा फोकस इस समय 16-17 फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:35 AM
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास का दो साल का कार्यकाल उद्योगों के नाम कहा जायेगा. वर्ष 2016 में झारखंड में निवेश के लिए मुख्यमंत्री ने देश-विदेश का दौरा किया और निवेशकों को आमंत्रित किया, अब भी कर रहे हैं. हर जगह झारखंड की ब्रांडिंग हो रही है. सरकार का सारा फोकस इस समय 16-17 फरवरी को आयोजित होने वाले मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर है. इसके लिए सरकार लगातार रोड शो कर रही है. वहीं, निवेशकों के लिए कई काम भी किये गये हैं. यही वजह है कि वर्ष 2015 में झारखंड इज अॉफ डूइंग बिजनेस में पूरे देश में तीसरे स्थान पर रहा. हालांकि, वर्ष 2016 में यह स्थान खिसक कर सातवें पर रहा. जबकि झारखंड के अंक 90 प्रतिशत से अधिक थे. झारखंड को देश की लीडर कैटेगरी लिस्ट में भी शामिल किया गया है.
कानून सरलीकरण के लिए जाना जायेगा : इज अॉफ डूइंग बिजनेस के तहत राज्य सरकार ने करीब 80 से ज्यादा कानूनों को सरल किया है, ताकि निवेशक आसानी से उद्योग लगा सके. 43 श्रम कानूनों में सुधार किया गया है. बिजली, प्रदूषण आदि के लिए सेल्फ सर्टिफिकेशन की व्यवस्था की गयी. सिंगल विंडो सिस्टम को एक्ट का रूप देकर सुदृढ़ किया गया. वहीं, अॉनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी आरंभ की गयी.
कई नीतियां भी बनायी
सरकार ने दो वर्षों में नयी उद्योग नीति बनायी. औद्योगिक क्षेत्र में प्लॉट आवंटन के लिए नीतियां बनायी गयी. स्टार्ट अप पॉलिसी तैयार की गयी. सरकार ने जल के संरक्षण व उद्योगों के आवंटन के लिए झारखंड राज्य जल संसाधन आयोग भी बनाया है. उद्योग विभाग द्वारा सिंगल विंडो एक्ट-2015, 2015, झारखंड इंडस्ट्रीयल पार्क पॉलिसी 2015, झारखंड एक्सपोर्ट पॉलिसी 2015, झारखंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पॉलिसी 2015, झारखंड फीड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री पॉलिसी 2015, ऊर्जा विभाग द्वारा सौर ऊर्जा नीति भी बनायी है, ताकि निजी निवेशक सौर ऊर्जा में निवेश कर सके.
रोड शो कर की गयी ब्रांडिंग
फरवरी में होनेवाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत मोमेंटम झारखंड के लिए मुख्यमंत्री अलग-अलग स्थानों में रोड शो कर चुके हैं. अब भी कर रहे हैं. अमेरिका में भी रोड शो कर चुके हैं. जहां एक सौ से अधिक कंपनियों द्वारा निवेश के प्रस्ताव मिल चुके हैं.
दो वर्षों में जो निवेश के प्रस्ताव मिले हैं
अडाणी ग्रुप के साथ 1600 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए एमओयू हुआ
ओरेकल के साथ प्रशिक्षण के लिए एमओयू
श्री सीमेंट ने 600 करोड़ की लागत से सरायकेला में सीमेंट ग्राइडिंग प्लांट लगाने के लिए एमओयू किया
एसीसी ने 750 करोड़ रुपये निवेश कर सिंदरी में सीमेंट का प्लांट लगाने के लिए एमओयू किया
एचपी के साथ शिक्षा विभाग के साथ डिजिटल क्लासरूम और स्वास्थ्य विभाग के साथ इ-हेल्थ केयर के लिए एमओयू
कार्निवाल ग्रुप के साथ हुआ एमओयू, नये मल्टीप्लेक्स खुलेंगे
कहां-कहां रोड शो
16-17 फरवरी मुंबई मेक इन इंडिया वीक
19 जुलाई बेंगलुरु
20 जुलाई हैदराबाद
4-5 अगस्त 2016 दिल्ली
19 अगस्त 2016 कोलकाता
20-21 सितंबर 2016 मुंबई
26 सितंबर से एक अक्तूबर अमेरिका
एक-दो दिसंबर चीन
22-23 दिसंबर 2016 सिंगापुर रोड शो

Next Article

Exit mobile version