लक्ष्य 6462 का, निबंधन केवल 855 का ही हुआ

रांची: रांची जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन का आंकड़ा 86 प्रतिशत है. वर्ष 2015-16 में लगभग 80 फीसदी है. परंतु वर्ष 2016-17 प्रधानमंत्री आवास के लिए अब तक 855 लाभुकों का ही निबंधन हो पाया है. आवास के लिए निबंधन का लक्ष्य 6462 है. इस लक्ष्य को पाने के लिए 31 दिसंबर तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 7:41 AM

रांची: रांची जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन का आंकड़ा 86 प्रतिशत है. वर्ष 2015-16 में लगभग 80 फीसदी है. परंतु वर्ष 2016-17 प्रधानमंत्री आवास के लिए अब तक 855 लाभुकों का ही निबंधन हो पाया है. आवास के लिए निबंधन का लक्ष्य 6462 है. इस लक्ष्य को पाने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है.


बताया जाता है कि नामकुम, खलारी व राहे में लाभुक निबंधन का आंकड़ा काफी खराब है. अब भी 5607 आवासों के लिए लाभुकों का निबंधन करना शेष रह गया है. बेड़ो व तमाड़ में लक्ष्य से अधिक निबंधन लंबित हैं.

इसको लेकर डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह ने कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिये. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि लाभुकों का निबंधन जल्द करें. इसके बावजूद आंकड़े में कुछ ज्यादा अंतर नहीं दिखा. इससे पूर्व वर्ष 2011-12 में लगभग 86 प्रतिशत आवास निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि आंकड़े दुरुस्त करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Next Article

Exit mobile version