झारखंड : रघुवर सरकार के दो साल पूरे, सीएम बोले काम नहीं करने वाले अफसर नौकरी छोड़ें
रांची : झारखंड में रघुवर दास सरकार ने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने स्थानीयता की नीति को परिभाषित किया, यह मुद्दा […]
रांची : झारखंड में रघुवर दास सरकार ने दो वर्ष पूरे कर लिये हैं. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. मौके पर उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने स्थानीयता की नीति को परिभाषित किया, यह मुद्दा काफी दिनों से फंसा हुआ था, जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रहीं थीं. हमने विरासत में मिली समस्याओं का निदान किया.उन्होंने नौकरशाहों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम नहीं करने वाले अफसर नौकरी छोड़ें. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अफसर फांकी मारना छोड़ दें. उन्होंने विभागों काे आदेश दिया कि वे कोई तबादला नहीं करें.
अपने कार्यकाल के दो वर्ष में किये गये कार्यों को मीडिया के मित्रों के साथ साझा किया। pic.twitter.com/jsv4dXXq65
— Raghubar Das (@dasraghubar) December 28, 2016
रघुवर सरकार ने पूरे किये दो वर्ष, जारी किया रिपोर्ट कार्ड pic.twitter.com/4j1XX3of7B
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 28, 2016