रांची, जमशेदपुर व धनबाद में बनेगी मोहल्ला कमेटी

रांची : रांची, जमशेदपुर और धनबाद शहरी क्षेत्र में झारखंड पुलिस मोहल्ला कमेटी बनायेगी. इस कमेटी के जरिये पुलिस अपराध को नियंत्रित करने की कोशिश करेगी. डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि झारखंड में हर साल अपराध का आंकड़ा 40-50 हजार के बीच रहता है. किसी साल बढ़ जाता है, तो किसी साल घट जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 7:24 AM
रांची : रांची, जमशेदपुर और धनबाद शहरी क्षेत्र में झारखंड पुलिस मोहल्ला कमेटी बनायेगी. इस कमेटी के जरिये पुलिस अपराध को नियंत्रित करने की कोशिश करेगी. डीजीपी डीके पांडेय ने बताया कि झारखंड में हर साल अपराध का आंकड़ा 40-50 हजार के बीच रहता है. किसी साल बढ़ जाता है, तो किसी साल घट जाता है. आंकड़े से यह साफ है कि अपराध की 30-35 प्रतिशत घटनाएं सिर्फ तीन जिलों रांची, जमशेदपुर व धनबाद में होती हैं. करीब 50 प्रतिशत घटनाएं सामान्य अपराध की होती हैं.

इसलिए शुरुआत इन्हीं तीन जिलों से की जायेगी. तीनों शहर के हर मोहल्ला में एक कमेटी बनायी जायेगी. स्थानीय थाना की पुलिस मोहल्ला कमेटी के संपर्क में रहेगी. कमेटी के सहयोग से मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.

सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात को प्रचारित किया जायेगा, ताकि उस मोहल्ले में आपराधिक घटनाओं पर रोक लगे. हर मोहल्ले में पुलिस एक बॉक्स लगायेगी, जिसमें वहां के आम लोग सूचना और शिकायत डालेंगे. सभी तरह की सूचना और शिकायत एसपी के पास पहुंचेगी. डीजीपी ने बताया कि रांची के छह मोहल्लों में यह प्रयोग किया गया है. सीसीटीवी लगाये जाने के बाद उन मोहल्लों में चोरी की एक भी घटना नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version