बेपटरी हुई सियालदह अजमेर ट्रेन, 62 घायल, घायलों में झारखंड के भी
कानपुर/लखनऊ : कानपुर देहात जिले के रुरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह सियालदह से अजमेर जा रही ट्रेन संख्या 12987 बेपटरी हो गयी. 15 डिब्बे बेपटरी हो गये, इनमें से दो डिब्बे एक सूखी नहर में गिर गये, जबकि एक पटरी से नीचे लटक गया. नहर में पानी नहीं होने के कारण कोई […]
कानपुर/लखनऊ : कानपुर देहात जिले के रुरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह सियालदह से अजमेर जा रही ट्रेन संख्या 12987 बेपटरी हो गयी. 15 डिब्बे बेपटरी हो गये, इनमें से दो डिब्बे एक सूखी नहर में गिर गये, जबकि एक पटरी से नीचे लटक गया. नहर में पानी नहीं होने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इस हादसे में 62 यात्री घायल हुए हैं. कुछ की हालत गंभीर है.
घायलों में बिहार, झारखंड और बंगाल के यात्री भी है. इस बीच कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक जकी अहमद ने कहा कि दो घायलों ने दम तोड़ दिया है. लेकिन, उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना ने इससे इनकार किया. बहरहाल, घायलों का इलाज कानपुर देहात के माती जिला व हैलट अस्पताल में चल रहा है.
रेल मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिये हैं. सरकार ने मुआवजे का एलान कर दिया है. दुर्घटना के कारण दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर यातायात रोक दिया गया है. उत्तर-मध्य रेलवे के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी के 13 डिब्बे और जनरल श्रेणी के दो डिब्बे बेपटरी हुई. इंजन से ट्रेन के छटवें डिब्बे से 20वें डिब्बे तक बेपटरी हुए हैं. सभी फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. अधिकांश यात्रियों को सिर में चोट आयी हैं. यात्रियों का कहना है कि दुर्घटना के एक-डेढ घंटे बाद भी कोई रेलवे कर्मी या सहायाता कर्मी उन्हें डिब्बे से निकालने नहीं आया. दुर्घटनाग्रस्त हुए डिब्बों से बाहर निकलने में यात्रियों ने एक-दूसरे की मदद की, लेकिन उसके बाद भी उन्हें एम्बुलेंस के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घायल यात्रियों को 50 हजार रुपये आैर मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25 हजार रुपये बतौर सहायता देने की घोषणा की. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि घायलों को मुआवजे का एलान किया जायेगा. ई-टिकट वाले यात्री यदि 10 लाख के अतिरिक्त बीमा में कवर के तहत आते हैं, तो उन्हें ये रकम भी दी जायेगी.
घायलों में झारखंड के भी
तन्मय साहू (रांची), उपेंद्र मोदी (गोड्डा), सुतार (रांची), उपेंद्र यादव, उमेश मोदी. धनबाद के भी कई लोगों के घायल होने की सूचना है.