महिला प्रशिक्षु ने दो लोगों पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप

रांची/कांके :कांके स्थित दक्षिण-पूर्व एशिया के एकमात्र मापतौल विज्ञान संस्थान (आइआइएलएम) में एक महिला प्रशिक्षु के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है़ महिला राजस्थान से चार माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने यहां आयी है. उसने तमिलनाडु के दो पुरुष प्रशिक्षुओं पर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है़ घटना 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 12:44 AM
रांची/कांके :कांके स्थित दक्षिण-पूर्व एशिया के एकमात्र मापतौल विज्ञान संस्थान (आइआइएलएम) में एक महिला प्रशिक्षु के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है़ महिला राजस्थान से चार माह का प्रशिक्षण प्राप्त करने यहां आयी है. उसने तमिलनाडु के दो पुरुष प्रशिक्षुओं पर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है़ घटना 24 दिसंबर की रात्रि की है़.

महिला प्रशिक्षु का कहना है कि बाहर जाने की अनुमति नहीं होने की बात कह उसे थाना नहीं जाने दिया गया़ उसने डाक से आवेदन भेज कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है़ जानकारी मिलने पर कांके थाना की महिला दारोगा मीरा सिंह जांच करने पहुंची थी़ उन्हें विभागीय मामला कह प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की बात वहां के अधिकारियों ने कही़ कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि महिला प्रशिक्षु का अावेदन डाक या किसी प्रकार से मिलेगा, तो प्राथमिकी दर्ज कर लेंगे़.

क्या है मामला : महिला प्रशिक्षु ने तमिलनाडु के प्रशिक्षु दयानिधि और उमा महेश्वर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है़ उसने आरोपियों द्वारा पत्थर फेंक कर हमला करने की भी बात कही है. आरोप के अनुसार तमिलनाडु की दो महिला प्रशिक्षुओं ने उन पुरुषों को सहयोग किया. महिला प्रशिक्षुओं को जिस हॉस्टल में ठहराया गया, उसमें केवल महिलाएं रहती है़ं देर रात दोनों आरोपी महिलाओं के कमरे में आ जाते थे़ निदेशक प्रो राजेश्वर कुमार को भी घटना की जानकारी दी गयी थी़
निदेशक ने कहा, हेड क्लर्क देंगे जानकारी
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राजेश्वर कुमार ने कहा कि महिला प्रशिक्षु और पुरुष प्रशिक्षु को साथ-साथ प्रशिक्षण दिया जाता है़ दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है़ं प्रशासन का मामला हेड क्लर्क विजय कुमार देखते है़ं संस्थान के हॉस्टल में सीसीटीवी नहीं है़.

Next Article

Exit mobile version