स्वच्छता की परीक्षा पास करने में जुटा नगर निगम

रांची: चार जनवरी से देश के 500 शहरों में शुरू हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि चार जनवरी से देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 12:47 AM
रांची: चार जनवरी से देश के 500 शहरों में शुरू हो रहे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को रांची नगर निगम सभागार में मेयर आशा लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज ने बताया कि चार जनवरी से देश में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो रहा है, जो चार फरवरी तक चलेगा. इसमें हरेक नागरिक का सहयोग जरूरी है, क्योंकि आम लोगों के फीडबैक के आधार पर रांची को 600 नंबर मिलने की संभावना है. इसके प्रति लोगों को जागरूक करने व जोड़ने की जरूरत है.

श्री शर्मा ने कहा कि यह सर्वेक्षण कुल 2000 नंबर का होगा. इसमें 900 नंबर नगर निगम द्वारा स्वयं कार्य के मूल्यांकन के आधार पर दिया जायेगा. 500 नंबर केंद्र सरकार द्वारा हायर की गयी एजेंसी क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) द्वारा जांच के आधार पर दी जायेगी. इसमें आम लोगों को क्यूसीआई की टीम फोन करके स्वच्छता पर सवाल पूछेगी. सही होने पर शहर को नंबर मिलेंगे. वहीं गलत जवाब होने पर इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है. उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को स्वच्छता सर्वेक्षण का रिजल्ट आयेगा. इस बार सर्वेक्षण में रांची समेत झारखंड के नौ शहर शामिल हैं. मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में रांची 62वें नंबर पर थी. परंतु इस बार निगम पूरी तैयारी से इसमें भाग ले रहा है, हमारी रैंकिंग इस बार कुछ बेहतर होगी. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने सभी वार्ड पार्षदों से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लोगों को जागरूक करें, ताकि रांची को पब्लिक फीडबैक के नंबर सही से मिल सकें.
बजट पर भी हुआ मंथन
स्वच्छता सर्वेक्षण पर चर्चा के बाद वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए भी पार्षदों से सुझाव मांगे गये. उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने सड़क व नाली के लिए 500 करोड़, शहर में नगर निगम की संपत्ति को डेवलप करने के लिए 200 करोड़, सिवरेज-ड्रेनेज के अन्य फेजों के लिए 2500 करोड़ और वाटर सप्लाई को बेहतर करने के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बनाने का सुझाव दिया. इसके अलावा पार्षदों ने शहर में मौजूद सरना, मसना अखरा की चहारदीवारी और सौंदर्यीकरण के लिए बजट में प्रावधान करने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version