जीएसटी पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 जनवरी से

रांची: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 11 से 13 जनवरी तक होगा. रांची क्लब हॉल में आयोजित सेमिनार में पूरे देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अन्य प्रोफेशनल और व्यवसाय जगत के लगभग 1,000 डेलिगेट्स भाग लेंगे. यह बातें रांची शाखा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 12:47 AM
रांची: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 11 से 13 जनवरी तक होगा. रांची क्लब हॉल में आयोजित सेमिनार में पूरे देश के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, अन्य प्रोफेशनल और व्यवसाय जगत के लगभग 1,000 डेलिगेट्स भाग लेंगे. यह बातें रांची शाखा के अध्यक्ष सीए मनीष जैन ने गुरुवार को आइसीएआइ भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही.
उन्होंने कहा कि मुख्य वक्ताओं में इनडायरेक्ट टैक्स कमेटी के वाइस चेयरमैन सीए सुशील कुमार गोयल, सीए ए साईं प्रसाद, सीए गौरव गुप्ता, सीए रूपा नायक, सीए रोहिनी अग्रवाल आदि शामिल हैं. सेमिनार में बताया जायेगा कि व्यवसाय के लिए जीएसटी लागू होने पर क्या-क्या कानूनी और बुक कीपिंग से संबंधित नियमों का पालन करना है. यह भी बताया जायेगा कि कब-कब कौन सा फॉर्म और रिटर्न भरना है.
इन विषयों पर होगी चर्चा : उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को कैशलेस इकोनॉमी, मॉडल जीएसटी लॉ, रजिस्ट्रेशन : लॉ एंड बिजनेस प्रोसेस, सीजीएसटी, एसजीएसटी और आइजीएसटी विषय पर चर्चा होगी. 12 जनवरी को प्रोविजन रिलेटेड टू मैन्यूफैक्चरिंग एंड ट्रेडिंग ऑफ गुड्स, प्रोविजन ऑफ जीएसटी रिलेटेड टू ट्रांसपोर्ट एंड माइनिंग विषय पर चर्चा होगी. 13 जनवरी को प्रोविजन ऑफ जीएसटी रिलेटेड टू रियल इस्टेट, प्रोविजन ऑफ जीएसटी रिलेटेड टू कॉन्ट्रैक्टर्स एंड वर्क्स कांट्रैक्ट विषय पर चर्चा होगी.
राष्ट्रीय सेमिनार के लिए एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी में इंस्टीट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष सीए मनीष जैन, सचिव सीए संदीप जालान, सीपीई कमेटी की अध्यक्ष सीए मनीषा बियानी, सीए एसएन राजगढ़िया, सीए संजय वाधवा, सीए अनिल जैन और सीए प्रवीण शर्मा हैं. संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों के अलावा सीए आशीष कुशवाहा और सीए महेंद्र कुमार जैन भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version