आत्मदाह की जिद, पुलिस ने रोका
रांची: चान्हो के मसमानो गांव में अंजुमन इसलामिया की ओर से कर्बला की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ वहां के दर्जनों महिला और पुरुष राजभवन पहुंचे. राजभवन के समक्ष उन्होंने हंगामा किया और आत्मदाह की कोशिश की. बाद में पुलिस के समझाने पर वे लोग माने. इस संबंध में ग्रामीणों ने राजभवन को ज्ञापन […]
रांची: चान्हो के मसमानो गांव में अंजुमन इसलामिया की ओर से कर्बला की जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ वहां के दर्जनों महिला और पुरुष राजभवन पहुंचे. राजभवन के समक्ष उन्होंने हंगामा किया और आत्मदाह की कोशिश की. बाद में पुलिस के समझाने पर वे लोग माने.
इस संबंध में ग्रामीणों ने राजभवन को ज्ञापन सौंपा. पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत ग्रामीण हाथ में केरोसिन का गैलन लेकर राजभवन पहुंचे थे. सभी बैरिकेडिंग तोड़ राजभवन की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को राजभवन जाने से रोका. इस बीच कई महिलाएं और पुरुष अपने शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेल चुके थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
तैनात नहीं थे महिला पुलिस व दंडाधिकारी
पूर्व घोषित कार्यक्रम के बावजूद राजभवन के समक्ष कोई दंडाधिकारी व महिला पुलिस की तैनाती नहीं की गयी थी. इस कारण महिलाओं को आत्मदाह करने से रोकने के लिए पुरुष पुलिसकर्मियों को आगे आना पड़ा. इस दौरान एक व्यक्ति बेहोश भी हो गये, जिसे अस्पताल ले जाना पड़ा.