बाल मित्र थाने की दी जानकारी

रांची: राजकीय कृत मध्य विद्यालय हरमू के पांच बाल पत्रकार गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना स्थित बाल मित्र थाना पहुंचे और वहां बाल मित्र थाना, जुबनाइल जस्टिस एक्ट(जेजे एक्ट) के संबंध में जानकारी ली. सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बाल पत्रकारों को सारी जानकारी दी. उन बाल पत्रकारों में तीन छात्र व दो छात्र थे. कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 7:19 AM

रांची: राजकीय कृत मध्य विद्यालय हरमू के पांच बाल पत्रकार गुरुवार को जगन्नाथपुर थाना स्थित बाल मित्र थाना पहुंचे और वहां बाल मित्र थाना, जुबनाइल जस्टिस एक्ट(जेजे एक्ट) के संबंध में जानकारी ली.

सीआइडी आइजी संपत मीणा ने बाल पत्रकारों को सारी जानकारी दी. उन बाल पत्रकारों में तीन छात्र व दो छात्र थे. कार्यक्रम युनिसेफ के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. आइजी ने बाल पत्रकारों को कई अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाल मित्र थाना का उद्देश्य बच्चों को पुलिसिया माहौल से अलग माहौल देना है.

बाल मित्र थाना के पदाधिकारी को संवेदनशील रहना है .बच्चों के सामने वरदी में नहीं जाना है, ताकि उनके बीच खौफ पैदा न हो. आइजी ने बाल पत्रकार सोनी कुमारी, नसीरा इनाम, नंदनी कुमारी, इंद्रेश तिर्की व रवींद्र हेम्ब्रम को बताया कि अपराध रोकने के लिए बच्चों को भी जागरूक होना होगा. किसी भी प्रकार की वारदात के संबंध में पुलिस को सूचना दें.

Next Article

Exit mobile version