स्वतंत्रता आंदोलन के शहीदों को शहीद का सम्मान दे सरकार : बंधु
अनगड़ा: स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया के 214वें जन्मदिवस पर बीसा में शुक्रवार को जीतराम मेला का आयोजन हुआ. उदघाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व सिल्ली विधायक अमित कुमार ने किया. बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीरों को शहीद का सम्मान दे. उन्होंने कहा कि हमें जीतराम बेदिया […]
अनगड़ा: स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद जीतराम बेदिया के 214वें जन्मदिवस पर बीसा में शुक्रवार को जीतराम मेला का आयोजन हुआ. उदघाटन पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व सिल्ली विधायक अमित कुमार ने किया. बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार स्वतंत्रता आंदोलन में शहीद हुए वीरों को शहीद का सम्मान दे. उन्होंने कहा कि हमें जीतराम बेदिया के बताये मार्ग का अनुसरण करना चाहिए. बेदिया समाज को जागरूक करने के लिए इनके बीच शिक्षा का प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है.
विधायक अमित कुमार ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहां के आदिवासी व मूलवासियों को अधिकारों से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है.
जिसके प्रतिकार के लिए सभी को आगे आना होगा. कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा शहीद जीतराम के वंशज धनराज बेदिया व धर्मनाथ बेदिया को सम्मनित किया गया. मौके पर अंतु तिर्की, डॉ बिरसा उरांव, प्रभुदयाल बड़ाइक, जीतनाथ बेदिया, मुन्ना बड़ाइक, अनिल सिंह आजाद, जिप सदस्य सरिता देवी, मुखिया मुनेश्वर मुंडा, उमेश बड़ाइक, जमल मुंडा, फागुराम बेदिया, अशोक बेदिया, छत्रपति बेदिया, बालेश्वर बेदिया, देवनारायण बेदिया, शनिचरवा बेदिया, गोंदा बेदिया, महेश बेदिया, शिवचरण बेदिया, अजय करमाली, सत्यदेव मुंडा, रामेश्वर बेदिया, बजरंग, सूरज, प्रेमचंद, बन्नु आदि मौजूद थे.