एक जनवरी को लगेगा सरकार का डिजिधन मेला
रांची: केंद्र सरकार, नीति आयोग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग रांची में डिजिधन मेला आयोजित कर रहा है. मोरहाबादी मैदान में चल रहे खादी मेले में एक जनवरी को डिजिधन मेला लगेगा. इसके उदघाटन में मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत भी शामिल होंगे. यह जानकारी […]
डिजि मेला में लकी ग्राहक योजना के अंतर्गत उन ग्राहकों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिन्होंने डिजिटल ट्रांजेक्शन का सबसे ज्यादा उपयोग किया है. मेला में डिजिटल व्यापार योजना के तहत उन व्यवसायियों को पुरस्कृत किया जायेगा, जिन्होंने अपने व्यवसाय में सर्वाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन किया हो. मेला के दौरान लकी ग्राहक योजना एवं डिजिधन व्यापार योजना का परिणाम एनपीसीआइ द्वारा घोषित किया जायेगा. मौके पर लोगों को कैशलेस की ट्रेनिंग दी जायेगी. इस मेले में बैंक, फर्टिलाइजर कंपनियां, वित्तीय संस्थान व टेलीकॉम कंपनियां हिस्सा लेंगी. श्री वर्णवाल ने कहा : राज्य सरकार, भारत सरकार की ज्यादा से ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन के उपयोग की मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही है. राज्य की भौगोलिक स्थिति की वजह से यहां डिजिटल कनेक्शन बहाल करना आसान नहीं है.
कुल शिक्षित लोगों की संख्या के आधार पर झारखंड का स्थान चौथा है. उन्होंने कहा : राज्य सरकार बैंक, वित्तीय संस्थानों और टेलीकॉम ऑपरेटरों के साथ मिल कर अधिक से अधिक लोगों को कैशलेस बनाना चाहती है. बैंको को रुपे कार्ड बांटने के लिए कहा गया है. इसके बाद सभी जन-धन खाता धारक अपनी खरीदारी कार्ड से कर सकेंगे. इंटरनेट कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के लिए 782 मोबाइल टॉवर पर वाइ-फाइ लगाने का फैसला लिया गया है. इस योजना से दो हजार गांवों और 20 लाख की आबादी को अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.