रांची: पुलिस बहाली में 30 दिसंबर तक कुल 205 सफल उम्मीदवार प्रमाण पत्रों की जांच के लिए नहीं आये. वैध कारणों से अनुपस्थित होनेवाले 24 सफल उम्मीदवार 30 दिसंबर को जांच के लिए उपस्थित हुए. अब अनुपस्थित रहे 205 सफल घोषित उम्मीदवारों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है. प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान 21 सफल उम्मीदवार जालसाजी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं.
राज्य कर्मचारी आयोग के सूत्रों के अनुसार 16 दिसंबर से जारी प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान प्रति दिन औसतन 500 उम्मीदवारों की जांच की गयी. इस क्रम में पहले ही दिन अपने बदले दूसरों को परीक्षा में शामिल कराने के आरोप में कई उम्मीदवार पकड़े गये और 12 अनुपस्थित रहे. यह क्रम चलता रहा. आयोग ने अनुपस्थित युवकों को प्रमाण पत्रों की जांच के लिए एक मौका दिया था. इसके लिए 30 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी थी. अनुपस्थित रहनेवाले उम्मीदवारों को अनुपस्थिति के सही कारण बताने का निर्देश दिया गया था. इसके आलोक में 229 अनुपस्थित उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवार जांच के लिए उपस्थित हुए.
जांच में अनुपस्थिति का ब्योरा
तिथि अनुपस्थित
16 दिसंबर 12
17 दिसंबर 34
19 दिसंबर 25
20 दिसंबर 24
21 दिसंबर 07
22 दिसंबर 30
तिथि अनुपस्थित
23 दिसंबर 14
24 दिसंबर 26
27 दिसंबर 19
28 दिसंबर 37
29 दिसंबर 13
30 दिसंबर 12