बीटेक छात्रा हत्याकांड : पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई ठोस सुराग
रांची : बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में रांची पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है़ पुलिस का हाथ पूरी तरह खाली है़ सीआइडी, स्पेशल ब्रांच और जिला पुलिस एक पखवाड़े से मामले का अनुसंधान कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर से है. पुलिस ने अब […]
रांची : बीटेक की छात्रा के साथ दुष्कर्म व हत्या मामले में रांची पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है़ पुलिस का हाथ पूरी तरह खाली है़ सीआइडी, स्पेशल ब्रांच और जिला पुलिस एक पखवाड़े से मामले का अनुसंधान कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर से है. पुलिस ने अब इस मामले को जनता के हवाले कर दी है़ गौरतलब है कि रांची पुलिस ने इस मामले के अपराधी को पकड़वाने के लिए एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी़.
राज्य का यह पहला मामला होगा, जहां एक हत्या के मामले में डीजीपी व एडीजी जैसे बड़े पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर गये होंगे़ एक पुलिस अधिकारी के अनुसार राज्य पुलिस की नजर में इसे राज्य का सबसे अधिक हाइ प्रोफाइल मामला माना जा रहा है़.
इस मामले में हर मशीनरी का प्रयोग कर लिया गया, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा़ सीएम ने कहा था कि एक सफेदपोश का हाथ है, लेकिन पुलिस की जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है़ अब तो रांची पुलिस यह भी कहने लगी है कि सीबीआइ ही इस मामले की जांच करेगी़.