गोला गोलीकांड के आरोपी पर लगा सीसीए
रांची. रामगढ़ के डीसी ने गोला के इनलैंड पावर लिमिटेड के बाहर हुए गोलीकांड के अभियुक्त राजीव जायसवाल पर तीन माह के लिए सीसीए लगाया है. डीसी ने झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के अध्याय-दो की धारा 12(1)(2) के तहत यह कार्रवाई 30 दिसंबर 2016 को की है. राजीव जायसवाल जेवीएम के नेता हैं. ज्ञात […]
रांची. रामगढ़ के डीसी ने गोला के इनलैंड पावर लिमिटेड के बाहर हुए गोलीकांड के अभियुक्त राजीव जायसवाल पर तीन माह के लिए सीसीए लगाया है. डीसी ने झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के अध्याय-दो की धारा 12(1)(2) के तहत यह कार्रवाई 30 दिसंबर 2016 को की है. राजीव जायसवाल जेवीएम के नेता हैं.
ज्ञात हो कि प्रशासन ने 29 अगस्त को इनलैंड कंपनी के बाहर हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग के लिए राजीव जायसवाल को जिम्मेदार ठहराया था. उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. डीसी ने सीसीए लगाने के लिए जारी आदेश में आशंका जतायी है कि राजीव जेल से बाहर आने पर सहयोगियों के साथ मिल कर आइपीएल कंपनी व प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करेंगे, जिससे विधि-व्यवस्था भंग हो सकती है.
योगेंद्र साव पर भी सीसीए लगाने की तैयारी
हजारीबाग जेल में बंद पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के खिलाफ सीसीए लगाने की प्रक्रिया वहां के डीसी ने शुरू कर दी है. सीसीए लगाने को लेकर डीसी के स्तर से योगेंद्र साव को नोटिस भेजा गया है. योगेंद्र साव ने नोटिस का जवाब दे दिया है. हजारीबाग जिला प्रशासन ने योगेंद्र साव के खिलाफ पहले भी सीसीए लगाया था.