गोला गोलीकांड के आरोपी पर लगा सीसीए
रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के लोगों को नये साल की बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि नव वर्ष में कई योजनाएं जनता को सुपुर्द की जायेंगी. सरकार सिंचाई व पेयजल सुविधाओें के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. पंचायतों को खुले में शौच से […]
रांची. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के लोगों को नये साल की बधाई दी है. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि नव वर्ष में कई योजनाएं जनता को सुपुर्द की जायेंगी. सरकार सिंचाई व पेयजल सुविधाओें के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है.
घर-घर में शौचालय, गांव-गांव में जल-नल की सुविधा उपलब्ध कराने पर तेजी से काम किया जा रहा है. श्री चौधरी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों मेें लगातार बढ़ती आबादी के लिए कई महत्वाकांक्षी परियोजनाएं तैयार की जा रही हैं. नये साल के मई माह तक राजधानी में पाइप लाइन व्यवस्था दुरुस्त कर गरमी में जरूरत पड़ने पर रूक्का जलाशय से जलापूर्ति की जायेगी. कोयलांचल में पेयजल संकट के मद्देनजर रामगढ़, बोकारो, धनबाद व गिरिडीह जिले में अनेक परियोजनाओं पर काम चल रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार हर खेत तक पानी पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रही है. विगत वर्षों में सिंचाई क्षेत्र बढ़ा है, पर काफी काम किया जाना बाकी है.