नववर्ष को लेकर सजे मंदिर, आज लगेगा भक्तों का तांता
रांची: नववर्ष 2017 के आगमन को लेकर राजधानी के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नये साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. रविवार के दिन नये साल का पहला दिन पड़ रहा है. […]
रांची: नववर्ष 2017 के आगमन को लेकर राजधानी के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. नये साल के पहले दिन मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. भीड़ को देखते हुए कई जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. रविवार के दिन नये साल का पहला दिन पड़ रहा है. अधिकतर मंदिरों के पट सुबह पांच बजे तक खुल जायेंगे. कई मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
पहाड़ी मंदिर रांची
रांची पहाड़ी मंदिर का पट सुबह 4.30 बजे खुल जायेगा. मंदिर में भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दो दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं. पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रत्येक वर्ष साल नववर्ष के पहले दिन यहां एक लाख से अधिक लोग पूजा करने पहुंचते हैं.
काली मंदिर, मेन रोड
मेन रोड के काली मंदिर में भी नये साल के पहले दिन काफी भीड़ होती है. भक्तों को परेशानी न हो इसके लिए मंदिर का पट सुबह होते ही खोल दिया जायेगा. यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने पहुंचते हैं.
महावीर मंदिर, मेन रोड
मेन रोड के महावीर मंदिर में भी भीड़ को नियंत्रित करने की तैयारियां कर ली गयी हैं. यहां पर महिलाओं व पुरुषों के लिए पूजा करने की अलग-अलग व्यवस्था की गयी है.
दुर्गा मंदिर, रातू रोड
आकाशवाणी चौक रातू रोड के पास अवस्थित दुर्गा मंदिर और साईं मंदिर में नववर्ष के पहले दिन होनेवाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किये गये हैं. दोनों मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मंदिर का पट सुबह पांच बजे खुल जायेगा. साईं मंदिर में विशेष भंडारे की भी व्यवस्था की गयी है.
लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर
अपर बाजार स्थित लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में आनेवाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. अपर बाजार के गणेश मंदिर में भी विशेष तैयारी की गयी है.
हिनू महावीर मंदिर
हिनू के महावीर मंदिर, राम दरबार, शिव मंदिर और शनि मंदिर में नववर्ष को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंदिर का पट सुबह पांच बजे खुल जायेगा. सभी मंदिरों को सजाया गया है. हिनू के मां काली जगदंबा ट्रस्ट द्वारा मां काली मनोकामनावाली माई मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.
जगन्नाथपुर मंदिर
जगन्नाथपुर मंदिर की विशेष सजावट की गयी है. मंदिर प्रशासन की तरफ द्वारा पूजन सामग्रियों की बिक्री की विशेष व्यवस्था की गयी है. सेक्टर-चार स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर व धुर्वा बस स्टैंड स्थित मां दुर्गा मंदिर को भी सजाया-संवारा गया है.